सीवान, जुलाई 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मौसम परिवर्तन के कारण लोगों के सेहत पर इन दिनों प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। काफी संख्या में प्रतिदिन इलाज के लिए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी का भी कुछ हाल ऐसा ही है। सोमवार को सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज सामान्य ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे थे। डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के रोगियों की संख्या कुल रोगियों की 45 फीसदी है। अस्पताल में सभी को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। हालांकि, लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का मुख्य कारण कभी तेज धूप, कभी बरसात तो कभी ठंड जैसा मौसम है। मिले एक आंकड़े के अनुसार शाम के साढ़े चार बजे तक करीब 224 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से करीब 45 फीसदी मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षण पाए गए। वहीं, सभी विभागों में इलाज के लिए कुल 586 रजिर्...