धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराना है तो एंड्रॉयड मोबाइल साथ लेकर जाना होगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अब सिर्फ स्कैन एंड शेयर से ही ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। मंगलवार से इसकी शुरुआत कर दी गई। मरीजों के हल्के विरोध के साथ पहले दिन 1286 में 1012 मरीजों ने अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराकर अपना इलाज कराया। उन्हीं लोगों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनके पास या तो मोबाइल नहीं था या उनके पास बेसिक मोबाइल (कीपैड फोन) था। बता दें कि लंबे समय से राज्य में स्कैन एंड शेयर के तहत मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने अब इसे अनिवार्य कर दिया है। पहले दिन कुछ मरीजों ने इसका विरोध भी किया। लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे ...