मधेपुरा, मार्च 2 -- मधेपुरा,संवाद सूत्र।सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों को ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर से टोकन लेने के बाद ओपीडी के जेनरल कक्ष के बाहर इलाज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। शनिवार को ओपीडी के पहले शिफ्ट में जेनरल कक्ष में मात्र दो चिकित्सक मौजूद रहे। पहले शिफ्ट में इलाज कराने को मरीजों का दबाव बना रहा। हैरानी की बात है कि मात्र दो चिकित्सक के सहारे ओपीडी के जेनरल कक्ष में मरीजों का इलाज किया जाता है। मालूम हो कि मौसम में बदलाव के कारण लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। ओपीडी के जेनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे मरीज ज्यादातर सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए गए। कई मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर ओपीडी पहुंचे। ओपीडी के जेनरल कक्ष में मौजूद चिक...