मधेपुरा, सितम्बर 17 -- मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारियों से पीड़त पाए गए। ओपीडी में भीड़ अधिक रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल कक्ष में चिकित्सक मरीजों से घिरे नजर आए। भीड़ अधिक रहने के कारण मरीजों को अपनी बारी आने का लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं छोटे बच्चे सर्दी- जुकाम, बुखार, पेट खराब होने से पीड़त पाए गए। शिशु कक्ष के बाहर परिजन छोटे- छोटे बच्चों को लेकर इलाज कराने के लए बैठे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...