मधेपुरा, अप्रैल 9 -- मधेपुरा, हिटी सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने के लिए मरीज मशक्कत करते रहे। ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीजों को लंबी कतार में खड़े रह कर घंटों इतजार करना पड़ा। जनरल कक्ष से दो चिकित्सकों के नदारद रहने के कारण एक डॉक्टर मरीजों से घिरे रहे। दो चिकित्सकों के ड्यूटी से नदारद रहने के कारण मरीजों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। मालूम हो कि सर्दी- जुकाम, बुखार, डिहाइड्रेशन आदि से बीमारियों से पीड़ित मरीजों का ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज होता है। जनरल कक्ष में ही मरीजों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनरल कक्ष में मंगलवार को तीन चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन सुबह करीब 11 बजे एक चिकित्सक मरीजों से घिरे नजर आए। जनरल कक्ष से दो चिकित्सक नदारद नजर आए। बतया गया कि ...