भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज और सदर अस्पताल के ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन इलाज कराने मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। 15 अगस्त, जन्माष्टमी व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को मायागंज अस्पताल में जहां इलाज कराने 2426 मरीज पहुंचे। वहीं सदर अस्पताल में 900 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। दोनों अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे केंद्र व डॉक्टर चेंबर के आगे मरीजों की लंबी कतार लगी रही। कतार को व्यवस्थित करने में सुरक्षा गार्डों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मायागंज अस्पताल के ओपीडी के प्रबंधक सौरव कुमार ने बताया कि हर सप्ताह की तरह इस बार भी सोमवार को इलाज के लिए काफी मरीज आये। बारी-बारी से सभी मरीजों का पंजीयन कर इलाज कराया गया। इधर, सदर अस्पताल के प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि भीड़ को लेकर सु...