धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में आने वाले बुखार पीड़ितों की अनिवार्य रूप से मलेरिया जांच कराई जाएगी। यह निर्देश है सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा का। डॉ विश्वकर्मा शनिवार को अपने कार्यालय में मलेरिया की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आनेवाले बुखार पीड़ितों की अनिवार्य रूप से मलेरिया जांच करने का निर्देश दिया है ताकि समय पर मलेरिया का पता चल रहे। इससे मरीजों को तत्काल इलाज शुरू हो सकेगा और क्षेत्र में राहत कार्य हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया तेजी से फैल सकता है। ऐसे में शुरुआती जांच और उपचार बेहद जरूरी है। बैठक में सिविल सर्जन ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में सघन कीटन...