देवरिया, फरवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में आंख से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। मौसम में परिवर्तन होने के कारण धूप व पछुआ हवां से आंख सूखने की समस्या को लेकर मरीज नेत्र विभाग में पहुंच रहे हैं, जिसमें अधिकांश लोगों के आंखों से पानी व कीचड़ आने से परेशान हैं। बुधवार को नेत्र व मेडिसिन विभाग में मरीजों की सबसे अधिक भीड़ लगी रही। मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में विभिन्न समस्याओं के रोगियों की संख्या बढ़ गयी है। बुधवार को सबसे अधिक मरीज नेत्र , मेडिसिन व हड्डी विभाग में रहे। जिसमें अधिकांश भीड़ दोपहर बाद नेत्र विभाग व मेडिसिन विभाग में ही देखने को मिली। नेत्र विभाग में अधिकांश मरीज आंख सूखने की समस्या को लेकर पहुंचे रहें हैं। धूप के साथ पिछले कई दिनों से चल रही पछ...