कौशाम्बी, अगस्त 12 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी मंगलवार की सुबह 8:15 बजे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने बाइक से पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकतर ओपीडी में चिकित्सक नहीं पहुंच सके थे और मरीज पर्चा लेकर बैठे थे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने उप प्राचार्य का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने उप प्राचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वेतन रोकने के निर्देश दिए। चिकित्सकों के इंतजार में बैठे मरीजों से वार्ता कर उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अल्ट्रासाउंड मशीन के पास अधिक मरीजों की लाइन लगने का कारण ...