पटना, जुलाई 9 -- इंडिया गठबंधन के बंद का असर अस्पतालों के ओपीडी पर भी पड़ा। बंद के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम रही। बस, ऑटो नहीं मिलने से दूर-दराज के मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाए। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड से लेकर अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अन्य दिनों की तरह नहीं दिखी। ओपीडी में डॉक्टर मरीजों का इंतजार करते रहे। हर विभाग में कुछ मरीज आए, लेकिन चिकित्सकों के कक्ष के बाहर अन्य दिनों की तरह भीड़ नहीं थी। पीएमसीएच में सभी विभागों के ओपीडी को मिलाकर कुल 1450 मरीज ही बुधवार को दिखाने पहुंचे थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि सामान्य दिनों में 2200 से 2500 मरीज यहां ओपीडी में आते हैं। अन्य दिनों की तुलना में लगभग एक तिहाई मरीज कम आए। न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में खासी...