बिजनौर, नवम्बर 26 -- एमबीबीएस 2024 के विद्यार्थियों ने मेडिकल कालेज अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में जागरूकता के लिए कार्यक्रम किया। नुक्कड़ नाटक के जरिये एंटीबायोटिक के उचित उपयोग का महत्व बताया। विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा एएमआर जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को महाविद्यालय के ओपीडी क्षेत्र में एण्टीमाइक्रोबियल रेजि़स्टेंस पर उक्त प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में एण्टीबायोटिक के गलत उपयोग और बढ़ती रेजिस्टेंस के खतरों को सरल एवं प्रभावी रूप से दर्शाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या डा. उर्मिला कार्या, उप-प्राचार्य डा. तुहिन वशिष्ठ, तथा एम.एस. डा. सुनील मलिक की विशेष उपस्थिति रही। डा. विनायल पाहुजा ने जुडिशियस यूज़ ऑफ़ एण्टीबायोटिक्स विषय पर और डा. पूजा ने एण्टीमाइक्रोबियल स्ट्यूवर...