रामपुर, फरवरी 13 -- रामपुर। इन दिनों मौसम परिवर्तन की वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। लोग अपना उपचार कराने के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। बुधवार को लोग जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मगर यहां अवकाश की वजह से ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशान होना पड़ा। बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर प्रशासन की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। जिसकी वजह से तमाम सरकारी दफ्तर बंद रहे। जिला अस्पताल की ओपीडी भी बंद रही मगर लोगों को अवकाश के बारे में जानकारी नहीं थी। इसीलिए सुबह होने पर गांव-देहात से बीमार लोग अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए। मगर यहां पर ओपीडी बंद रहने से उनको परेशान होना पड़ा। अस्पताल में उपचार कराने आए नजीम खां ने बताया कि उनको सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है। इसीलिए अस्पताल में उपचार कराने आए। ओपीडी बंद ...