मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सरकारी अस्पतालों में बीपी, शुगर और वजन जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ओपीडी की पर्ची पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की बढ़ी हुई बीपी और रैंडम शुगर की रिपोर्ट डाल दी गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। इस लापरवाही पर सदर अस्पताल, साहेबगंज, सरैया और गायघाट सीएचसी की एक-एक एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है। विभाग की जांच में सामने आया है कि ओपीडी पर्जी पर गलत तरीके से बीपी शुगर और वजन की रिपोर्ट को अंकित किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एक वर्ष के बच्चे की शुगर 120 प्वाइंट तक भरा गया है जबकि बीपी 90/50 भरा गया है। कई बच्चों का एक समान ऑक्सीजन रेट भर दिया गया है। रिपोर्ट में देखा गया कि बच्चों के ऑक्सीजन रेट के आगे 98 प्रतिशत कई जगह लिखा गया है। ...