मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मॉडल अस्पताल में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ थी। लेकिन सुबह नौ बजे ही पर्ची काउंटर का लिंक फेल हो गया, जिसके चलते पर्ची कटना बंद हो गया। लाइन में लगे मरीज परेशान होने लगे। इससे आपाधापी मच गई। गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजनों ने विरोध जताना शुरू किया। हर आधे घंटे में लिंक फेल होने के कारण पर्ची काउंटर पर काम बाधित होता रहा। भड़के लोगों को समझाने में सुरक्षा गार्ड के पसीने छूटते रहे। बता दें कि उमस भरी गर्मी के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। इसके चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...