विकासनगर, अगस्त 25 -- विकासनगर, संवाददाता। उप जिला चिकित्सालय में पंजीकरण काउंटर पर कम्प्यूटर खराब होने के कारण मरीजों को पर्चा बनाने के लिए देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। काउंटर पर एक ही कर्मचारी तैनात होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मौजूद कर्मचारी को हाथ से पर्चा बनाना पड़ रहा है। इसमें समय अधिक लग रहा है। सोमवार को सुबह से अस्पताल की ओपीडी में लंबी कतारें देखने को मिलीं। अपनी बारी के इंतजार में खड़े मरीजों ने बताया कि कम्प्यूटर से पर्ची बनने में जहां कुछ ही मिनट लगते थे। अब हाथ से पर्ची बनने में काफी समय बर्बाद हो रहा है। ऐसे में बुजुर्ग और छोटे बच्चों के साथ आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों और साथ में आए तीमारदारों ने कहा कि जब अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है तो इस तरह की तकनीकी खराबी से मरीजों ...