बलरामपुर, जून 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ओपीडी में मरीज देखना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों का उपचार किया। उन्होंने मरीजों को गर्मी से बचाव के लिए मौसम संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी। बीते माह शासन स्तर से सभी एसीएमओ व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को ओपीडी में मरीज देखने का निर्देश दिया गया था। शासन के निर्देशानुसार जिले में सभी छह एसीएमओ की रोस्टर के अनुसार ओपीडी में ड्यूटी लगायी गई है। मंगलवार को एसीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव ने ओपीडी में मरीजों देखा। एसीएमओ ने बताया कि ओपीडी में उल्टी-दस्त व वायरल बुखार के ज्यादा मरीज थे। उन्होंने 54 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों को...