रामपुर, दिसम्बर 30 -- सर्दी में खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि, सर्दी की वजह से ओपीडी पर कुछ प्रभाव जरूर पड़ा है। अब ओपीडी घटकर 700-800 के करीब पहुंच गई है। सामान्य दिनों में ओपीडी का आंकड़ा एक हजार के पार हो रहा था। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों सर्वाधिक समस्या पूर्व से बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को है। बीपी-शुगर के मरीज नियमित रूप से दवाओं को लेते रहें। बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से बचाकर रखें। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों के लिए रूम हीटर लगा दिए गए हैं। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में मरीजों को...