बेगुसराय, जुलाई 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। इसके अनुश्रवण के लिए आयुष्मान योजना के जिला सम्नवयक को निर्देश दिया गया। डीएम ने 15 अगस्त तक आशा चयन की उपलब्धि शत प्रतिशत पूरा करने का भी निर्देश दिया। डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं एवं किये जा रहे सभी कार्यो की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक की गई। बैठक में सभी सूचकांकों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शून्य प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी चिकित्सकों को ओपीडी के सापेक्ष कम से कम 20 प्रतिशत लैब जांच एवं 10 प्रतिशत रेडि...