साहिबगंज, जुलाई 21 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में ओपीडी एक बार फिर पुराने टाइम टेबुल के मुताबिक होगा। अस्पताल में सोमवार को पुराना टाइम का बोर्ड लग गया है। उसमें ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक अंकित है। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को अबतक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है। लिहाजा डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी के साथ मरीज भी इस सूचना को लेकर कन्फ्यूज हंै। सोमवार को इलाज कराने पहंुचे मरीजों ने पुराने टाइम टेबल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे का बोर्ड देख खुशी जाहिर की। लेकिन दूसरी ओर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलने से सोमवार की दोपहर एक बजे ही ओपीडी रोज की तरह बंद हो गए। इससे मौके पर मौजूद मरीजों ने नाराजगी जाहिर की। मरीजों का कहना था कि यहां ओपीडी कक्ष के गेट पर लिखा गया है कि सुबह नौ बजे से दो...