सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रसव के दौरान एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है। जिसके बाद रेउसा पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच कमेटी में शामिल एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि एवं जिला महिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुर्शीद जैदी की टीम की जांच रिपोर्ट के अनुसार रेउसा कस्बे के तंबौर रोड पर स्थित लखनऊ सेवा हॉस्पिटल केवल ओपीडी एवं आईपीडी के संचालन हेतु पंजीकृत है। इस अस्पताल में ऑपरेशन की अनुमति नहीं है। यह पर न तो बेहोशी का कोई डॉक्टर है और न ही कोई ओटी सहायक ही तैनात है। हॉस्पिटल का ऑपरेशन थियेटर अवैध रूप से त...