मधेपुरा, अक्टूबर 22 -- मधेपुरा संवाद सूत्र। रविवार और सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी बंद रहने से मंगलवार को इलाज कराने पहुंचे मरीजों की भीड़ लग गई। ओपीडी निर्धारित समय पर खुलते ही टोकन कटवाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की कतार लग गई। टोकन कटवाने को लेकर काउंटर महिला, पुरुष में काफी देर तक बहसबाजी भी हुई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मंगलवार को सुरक्षा गार्ड तैनात नजर नहीं आए। मरीजों में टोकन कटवाने को लेकर मारामारी की स्थिति बनी रही। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो स्वास्थ कर्मी नजर आए। जबकि चार स्वास्थ कर्मी की ड्यूटी हैं। जानकारी हो कि मौसम में बदलाव से लोग सर्दी, जुकाम, बुखार के चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में पहले शिप्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों में ज्यादातर सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। ओपीडी के जन...