शामली, जून 1 -- एक तरफ शनिवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा, वही दुसरी ओर जिला अस्पताल में ओपीडी के बाहर ही ओटी में प्रयोग होने वाले कपडे बैड सीट आदि सुखाएं जा रहें है। जिससे मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी गम्भीर बिमारियों के होने की आशंका है। जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन का कोई ध्यान नही है। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से ढेड हजार तक मरीजों अपना इलाज कराने आते है। जिनमें से सैकडों मरीज फिजियोथ्रैपी, मनोरोग, व दन्त रोग कक्षों में भी अपना इलाज कराने पहुचते है। जहां पर जिला अस्पताल की ओटी में चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कपडे और मरीजों के नीचे बिछाई जाने वाली बैडसीट को छोकर सुखाया जा रहा है। जिससे फिजियोथ्रैपी, मनोरोग, व दन्त रोग कक्षों के बाहर अपनी बार...