संतकबीरनगर, मार्च 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीमटीबी की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए पूरे जिले में एक साथ करारा प्रहार किया जाएगा। किसी भी मरीज में बीमारी का एक भी लक्षण नजर आए तो उसे ट्यूबरकुलोसिस यूनिट पर रेफर करें। इसके लिए गांव में तैनात सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है। ओपीडी के पांच प्रतिशत संभावित मरीजों को रेफर व जांच कराने का निर्देश दिया गया है। आगामी वर्ष 2025 में जिले में टीबी की बीमारी को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को क्षयरोग से जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किय गया है। ताकि टीबी के मरीजों को पूरी तरह से चिन्हित करने के साथ ही इलाज कराया जा सके। जिले के चिकित्सकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में तैनात 162 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रशिक्षित किया गया। अब ये सीएचओ अपनी ओपीडी के ...