फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार की सुबह पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनें लगी हुयी थीं। इस बीच एक पंखा तिरछा होकर घूमने लगा । इससे कुछ ही देर में काउंटर खाली हो गये और भगदड़ मच गयी। बाद में पंखा बंद किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ओपीडी में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। खांसी जुकाम के साथ सिर दर्द और बीपी के मरीज भी पहुंच रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा गर्मी के चलते ही बीमारों की संख्या है। बुखार के साथ डायरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। सुबह के समय ओपीडी के पर्चा काउंटर पर दो लाइनें लगी हुयी थीं। पर्चा कांउटर के ऊपर एक पंखा तेजी के साथ तिरछा होकर हिलने लगा। इसको देखते ही लाइन में लगे लोग पीछे हट गये। काफी देर तक हलचल रही। स्वास्थ्य कर्मी ने पंखा बंद किया। तब कही जाकर लोगों ने राहत...