मधेपुरा, मार्च 8 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। मौसम में सर्द गर्म से लोग सर्दी,जुकाम,बुखार के चपेट में आने लगे हैं। शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दोनों शिप्टो में इलाज कराने मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के जेनरल कक्ष के बाहर सुबह दस बजे से इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतार में खड़े कर एक एक मरीजों को इलाज के लिए जेनरल कक्ष में भेजते रहें। ओपीडी के पहले शिप्ट में जेनरल कक्ष में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते नजर आए। जेनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे मरीजों में ज्यादातर सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में ओपीडी के जेनरल कक्ष में सीजनल बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज कराने पहुंच रहें हैं। इसके अलावा ज्वाइंट पेन से पीड़ित कई मरीजों का इल...