मधेपुरा, अप्रैल 23 -- ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए बदलते मौसम में लोग सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित हो रहें हैं सर्द गर्म से लोग डिहाइड्रेशन के चपेट में आने लगे हैं मधेपुरा। संवाद सूत्र। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। सुबह साढ़े नौ बजे से ओपीडी खुलते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोटन कटवाने के लिए मरीजों की कतार लग गया। 10 बजे से ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने मरीजों की जुटने लगे। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में पहले शिफ्ट में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते नजर आए। पहले शिफ्ट में जनरल कक्ष में चिकित्सक मौजूद रहे। ओपीडी के जनरल कक्ष में पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीज ज्यादातर सर्द...