भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में सोमवार की शाम को खराब हुई ओपीडी की मशीन बुधवार को ठीक हो गई। वहीं अस्पताल के इंडोर की एक्सरे मशीन खराब हो गई। मशीन को ठीक करने के लिए करीब एक घंटे तक इंजीनियर जूझे। इधर जांच की आस में इंतजार कर रहे करीब दो दर्जन मरीज बिन जांच कराए ही वापस लौटने को मजबूर हो गये। ओपीडी के भूतल पर संचालित एक्सरे जांच सेंटर की मशीन यूं तो मंगलवार की शाम को ही ठीक हो गई थी। लेकिन इस मशीन से एक भी मरीजों की जांच नहीं की गई। लेकिन बुधवार की सुबह से ही इस सेंटर पर एक्सरे जांच होने लगी। मरीज की भीड़ उमड़ने के कारण लोगों को 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर 12 बजे ही खराब हुई एक्सरे मशीन, दो दर्जन मरीज लौटे इंडोर यानी मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे मशीन खराब हो गई। मशी...