मुरादाबाद, फरवरी 17 -- मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई। अधिकांश मरीज पर्चा बनवाने के लिए घंटों लंबी लाइन में लगे नजर आए, जबकि, मुट्ठी भर मरीजों को लाइन में लगने की दुश्वारी नहीं झेलनी पड़ी। दस फीसदी मरीज ऐसे जो अपना फोन और आधार साथ लेकर आए। विशेष काउंटर पर उनका आभा कार्ड और हाथों हाथ ओपीडी का पर्चा बन गया। इस काउंटर पर कार्यरत मो.सकलैन ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की बन रही आभा आईडी उन्हें लाइन में लगने की मुसीबत से निजात दिला रही है, लेकिन, इसका फायदा फोन और आधार लेकर आ रहे मरीजों को हो रहा है। आईडी बनने के बाद अस्पताल में आकर फोन से क्यूआर कोड पर स्कैनिंग करते ही हाथोंहाथ पर्चा मिल रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि ओपीडी में पर्चा जल्द बनने समेत आभा आईडी के कई लाभ मरीजों को मिलेंग...