मुंगेर, नवम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली की छह सदस्यीय कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम ने बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहित तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंझगाय, प्रसंडो एवं हथिया का व्यापक निरीक्षण किया। टीम ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति, सेवाओं की गुणवत्ता, मानव बल तथा उपलब्ध संसाधनों का बारीकी से आकलन किया। निरीक्षण टीम का नेतृत्व डॉ. आनंदिया शाहा कर रहे थे, जबकि टीम में एम्स के विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार निराला, डॉ. निखिलेश परचुरी, डॉ. सुकन्या, डॉ. अंकिता शाहा एवं डॉ. शाहिद अली वारसी शामिल थे। टीम के स्वागत में सीएचसी की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार, चिकित्सक डॉ. र...