पीलीभीत, सितम्बर 28 -- मरौरी ब्लाक सभागार में उप्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। ओपीएस बहाली कराने समेत कई प्रस्ताव रखे गए, जो सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। पंचायती राज विभाग में लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हशमुद्दीन ने की। बैठक का शुभारंभ मंत्री सुधीर कुमार ने किया। सर्वप्रथम ओपीएस बहाली किए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया। पंचायती राज विभाग के सभी कर्मचारियों की नियुक्ति ग्राम पंचायतों और उनके राजस्व गांवों में की गई, जबकि आए दिन शहर में नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद के क्षेत्रों में कर्मचारियों से कार्य लिया जाता है, जो कि जॉब चार्ट के विपरीत है। कर्मचारियों से सफाई कार्य को लेकर मजदूरों की तरह कार्य कराए जा...