आरा, सितम्बर 1 -- जगदीशपुर/बिहिया, निज संवाददाता। जगदीशपुर और बिहिया में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में सरकार के विरुद्ध काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि राज्य के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी ब्लैक डे ( काला दिवस ) के रूप में मना रहे हैं। तत्कालीन सरकार की ओर से आज ही के दिन एक सितंबर 2005 को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था। साथ ही नई पेंशन स्कीम बहाल की थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद, विधायक एवं मंत्री मात्र पांच साल के लिए निर्वाचित होते हैं परन्तु उन्हें आजीवन पूर्ण पेंशन एवं लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन 60 वर्ष तक देश समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पेंशन समाप्...