लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऑल इंडिया फेडरेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय महासचिव एमएम राजवोंगसी ने रविवार को कहा कि पुरानी पेंशन के लिए जूनियर इंजीनियर राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन करेंगे। वह डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के सभागार में अभियंताओं को संबोधित कर रहे थे। एमएम राजवोंगसी ने कहा कि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स देश के चार लाख डिप्लोमा इंजीनियरों के संवर्गीय उत्थान के लिए प्रयत्नशील है। फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली, जूनियर इंजीनियरों की वेतन विसंगति, राष्ट्रीय तकनीकी आयोग के गठन, एक पद एक वेतनमान आदि मांगों को बेहद सक्रियता से केंद्र सरकार के सामने रख रहा है। 8वें वेतन आयोग के सामने अपना प्रतिवेदन रखने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर लिया गया है। विशेषज्ञ समिति फेडरेशन को प्रत्यावेदन भेजेगी, जिसे आ...