जहानाबाद, जुलाई 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के कार्यकर्ताओं ने ओपीएस की मांग को लेकर अरवल के विधायक महानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ओपीएस की मांग सभी कर्मचारियों की चीर प्रतीक्षित मांग है। इस मांग को सरकार से पूरा कराने में विधायक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। इस मांग की पूर्ति के लिए विधान सभा के आगामी मानसून सत्र में विधायक सदन में जोरदार आवाज उठाने का काम करें। वहीं महासंघ के अनिल कुमार राय ने कहा कि एनपीएस कर्मियों पर सरकार जबरन थोप रही है। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में ओपीएस सरकार ने लागू कर दी है। बिहार सरकार को भी झारखंड की भांति ओपीएस लागू कर देना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों मे जिला सचिव बि...