बदायूं, अगस्त 31 -- ओपीआरबी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज परिसर में फल-फूलदार पौधों का रोपण किया। साथ ही छात्राओं ने रोपे गए पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली। क्षेत्र के कस्बा दहगवां के ओपीआरबी इंटर कॉलेज परिसर में कक्षा आठ की छात्राओं ने बेल, पपीता, केला व अशोक के पौधों के साथ फूलों के पौधों का रोपण किया। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने पौधों को लगाने व उनका मानव जीवन में क्या महत्व हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राएं पूर्वी, वैष्णवी, सौम्या, भारती, भारती, लक्ष्मी, राधा, सायमा, सिमरन, आरोही, पूर्वी व कोमल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...