एटा, जुलाई 21 -- एटा। जिला फुटबॉल संघ की राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान चल रहे ओपन 7-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच मयंक एकादश एवं समीर सुपर स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में प्रारंभ से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हावी रहते हुए गोल करने का प्रयास किया। किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया जा सका। दूसरे हाफ में समीर सुपर स्ट्राइकर टीम कप्तान समीर ने टीम खिलाड़ी से प्राप्त पास पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह बड़त ज्यादा समय न रह सकी। मयंक एकादश खिलाड़ी प्रियांशु ने एक गोल करके अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। अंत में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहने के कारण मैच ट्राईवेकर पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। जिसमें समीर सुपर स्ट्राइकर की टीम ने बेहतरीन मानसिक दबाब का सामना करते हुए 3- 2 से टूर्नामेंट ...