कानपुर, दिसम्बर 6 -- ग्रीनपार्क स्टेडियम में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सब-जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर, तकनीक और फुर्ती से मैदान में चमक बिखेरी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और विशिष्ट अतिथि सुनील बजाज उपस्थित रहे। उप्र ताइक्वांडो कमेटी के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों को आगामी नेशनल फेडरेशन कप, जयपुर में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण मंच होगा। रविवार को कैडेट और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जबकि अंतिम दिन सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...