देवरिया, मई 16 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पब्लिक स्कूल नरौली भीखम खुखुंदू के छात्र अयान बिन लियाकत को प्रांतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। अयान ने विगत दिनों रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई 37वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया था। अयान 15 मई से 18 मई तक लखनऊ में आयोजित 5वें भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलेंगे। विद्यालय परिवार ने गुरुवार को विजय तिलक लगाकर अयान को लखनऊ के लिए रवाना किया। इस अवसर ग्राम प्रधान भीखम संगीता देवी, ग्राम प्रधान नरौली खेम जहांआरा, पूर्व प्रधान मुहम्मद रबूल करीम, उपेन्द्र, अनिल कुमार त्रिपाठी, दीपक दीक्षित, इलियास अहमद, डॉ. शमीम अख्तर, श्रीप्रकाश निराला, विजय मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, ...