रिषिकेष, अगस्त 1 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश की खिलाड़ी गीता थापा ने ओपन स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। वह विनिफिट फिटनेस हब छिद्दरवाला की छात्रा हैं। विनफिट फिटनेस हब की ट्रेनर और ऑनर विनीता नौटियाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र छिद्दरवाला की रहने वाली गीता थापा ने ओपन स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता बीते दिनों दिल्ली के बोराडी में आयोजित हुई थी, जिसमें अंडर 48 वर्ग में 100 प्लस किग्रा वजन उठाकर तीसरा स्थान (कांस्य पदक) प्राप्त किया और अपने राज्य उत्तराखंड और गांव का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता में पूरे देश के 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। गीता थापा ने अपनी सफलता के लिए अपनी ट्रेनर विनीता नौटियाल को श्रेय दिया। कहा कि उनके द्वारा बीते काफी समय से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि ...