आगरा, फरवरी 14 -- सोरों के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच लीग मैच खेले गए हैं। शुक्रवार को खेले गए मैचों में मेरठ, बिजनौर, देवरिया, जौनपुर ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर मैच जीत लिए। शुक्रवार दोपहर खो-खो प्रतियोगिता के लीग मैचों का शुभारंभ एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी व नगर पालिका सोरों के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, गाजीपुर, देवरिया, श्रावस्ती, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व कासगंज की टीमें भाग ले रही हैं। लीग मैच में निर्णायक की भूमिका प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम मौर्य, अवनीश कुमार, प्रदीप मिश्रा, कुलदीप कुमार, अक्षय कुमार सिंह, सूर्यपाल, रतन सूर्या सिंह, सचिन कश्यप, अरूण प्रताप सिंह, विनय सिंह व रोहित...