मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मुरादाबाद। जिले के स्केटिंग खिलाड़ियों ने ओपन स्टेट और प्रमोशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में मेडल लाकर नाम रोशन किया है। छठवीं ओपन स्टेट और प्रमोशनल स्केटिंग चैंपियनशिप लखनऊ में 26 से 27 जुलाई को चौक स्टेडियम में आयोजित हुई थी, जिसमें जिले के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और मेडल जीता। मुरादाबाद लौटने पर विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को वीकेएस पब्लिक स्कूल में रोलर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष अशोक सिंघल, सचिव देवेंद्र राणा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कोच परमेश चरण को भी सम्मानित किया। मेडलिस्ट पर एक नजर 1. अद्विका भारद्वाज ने 10 से 12 आयु वर्ग में 500 और 1000 मीटर दोनों में स्वर्ण पदक 2. कृतिका पाल ने 15 से 18 आयु वर्ग में 500 मी और 1000 मी रेस में स्वर्ण व रजत पदक 3. झनक सक्सेना ने 10 से 12 साल में 500 मीटर रेस मे...