गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल के छात्रों के लिए परीक्षा और पढ़ाई व्यवस्था में किए गए बदलाव से गुरुग्राम जिले के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। अब ओपन स्कूल के छात्रों के प्रश्नपत्र नियमित छात्रों से अलग होंगे और पढ़ाई के लिए जिले में ही स्टडी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यह व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र से लागू की जाएगी। बोर्ड की नई योजना के तहत गुरुग्राम में सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में ओपन स्कूल के लिए अलग स्टडी सेंटर संचालित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर दो अधिकारियों की तैनाती होगी और छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से पहले 30 पीरियड की अनिवार्य उपस्थिति पूरी करनी होगी। अब तक ओपन स्कूल के छात्रों को नियमित स्कूलों के साथ परीक्षा देनी पड़ती थी, जिससे उन्हें पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र ...