किशनगंज, जुलाई 21 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर रविवार को चेस क्रॉप्स एकेडमी खेल भवन खगड़ा में नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा किशनगंज के सौजन्य से जिला शतरंज संघ एवं उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में आयोजित हुई। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 64 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंच की अध्यक्ष बासंती अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाज के बच्चों को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से बच्चों के मानसिक विकास में सहायता मिलती है, इसी उद्देश्य से उन्होंने इस आयोजन में सहयोग किया है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एव...