देहरादून, जनवरी 12 -- देहरादून।परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में संदीप सिंह रावत और अमरीत पाल सिंह, 38 प्लस वर्ग में सुमित राणा और अंकित ने जीत हासिल की। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना ग्राम्य विकास की ओर से सोमवार को एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओओ डीडीयू-जीकेवाई डॉ प्रभाकर बेबनी ने किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की सहायता से बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ओपन वर्ग और 38 प्लस वर्ग में मैच खेले गए। ओपन वर्ग में संदीप सिंह रावत और अमरीत पाल सिंह की संयुक्त टीम ने सुमित राणा और खालिद को 21-17 और 21-15 से हराया। 38 प्लस में सुमित राणा और अंकित की टीम ने मुकेश चंद्र और संदीप सिंह...