मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। राज आर्यन ने पांच अंक हासिल कर प्रथम राज्यस्तराीय कामता प्रसाद मेमोरियल चेस चैम्पियनशिप के ओपन कैटेगरी का खिताब जीत लिया। इतने अंक (सर्वश्रेष्ठ बुकोल्ज अंक) लेकर अभिषेक सोनू रनरअप रहे। सुभाष चन्द्र सिन्हा को पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। शाहिद हुसैन साढ़े चार अंक (सर्वश्रेष्ठ बुकोल्ज अंक) लेकर चौथे, वैभव कुमार मिश्रा चार अंकों के साथ पांचवें व राजीव रंजन चार अंक लेकर छठे स्थान पर रहे। छाता चौक स्थित जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को ब्वॉयज अंडर-14 कैटेगरी में साढ़े पांच अंक प्रनीत सिन्हा हासिल कर चौसठ खानों के बादशाह बने। जबकि इतने ही अंक लेकर देव राज रनरअप रहे। गर्ल्स कैटेगरी के अंडी-14 में आद्या कुमारी प्रथम स्थान पर रही। ब्वॉयज अंडर-9 कैटेगरी में पां...