हरिद्वार, मई 8 -- डीपीएस दौलतपुर के छात्रों ने 26वीं उत्तराखंड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने कईं गोल्ड, रजत और कांस्य पदक प्राप्त कर किए। देहरादून में आयोजित 26वीं ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस दौलतपुर के रौनक मिश्रा, अद्वित पवार, रूद्र पटेल ने अंडर-10 प्रोफेशनल स्केट आयु वर्ग की 500 मीटर रिंक रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अंडर 12 में आरव पाल, अंडर 14 में अक्षत, अंडर 16 में रचित गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। 4x100 मीटर रिले में आयुष खनाई व रुद्र पटेल ने रजत पदक प्राप्त किया। 4 गुणा 400 मीटर स्केट रिले रेस में आयुष खनाई और नक्ष गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...