नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- मेट्रो इन दिनों थिएटर में रिलीज होने के बाद अब हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। शो को ओटीटी पर प्रमोट करने के लिए अब पूरी स्टार कास्ट के साथ नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सभी स्टार कास्ट कुछ सवालों के जवाब देते हैं जिसमें मॉडर्न रिलेशनशिप की दिक्कतों के बारे में जवाब दिया गया है। इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान ओपन रिलेशनशिप के खिलाफ भी बोला है। पंकज ने कहा, 'रिलेशनशिप और बैंक अकाउंट्स ओपन कैसे रह सकते हैं? ओटीपी किसी और को दे दोगे? इस बात को सुनकर सब हंसने लग जाते हैं। पंकज फिर आगे कहते हैं, कुछ चीज तो ठीक है न। इवॉल्व होने का मतलब ये थोड़ी है कि 3-4 रिश्ते बना लें।' वहीं सारा का मानना है कि अगर लोगों को ओपन रिलेशनशिप में रहना है तो उन्हें सेम पेज पर होना होगा। अनु...