मुरादाबाद, फरवरी 10 -- सोनकपुर स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीआईजी मुनिराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रिया अग्रवाल भी मौजूद रहीं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल दस मंडल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों में बेहद उत्साह नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...