जामताड़ा, जून 8 -- ओपन यूनिवर्सिटी के को-ऑर्डिनेटर ने कुलपति से मुलाकात की मिहिजाम,प्रतिनिधि। मिहिजाम के स्टेशन रोड स्थित झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी अध्ययन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर सह ब्रिलिएंट अकादमी के निदेशक प्रो कृष्ण कुमार द्विवेदी ने झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति से रांची में मुलाकात कर उन्हें अध्ययन केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। को-ऑर्डिनेटर ने यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ टी एन साहू को अध्ययन केंद्र के शैक्षिक कार्यक्रमों एवं उपलब्धियां की जानकारी दी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। को-ऑर्डिनेटर प्रो केके द्विवेदी ने बताया कि कुलपति के द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया है। कहा कि कुलपति से छात्रों के लिए प्लेसमेंट के बारे में भी चर्चा हुई है। मौके पर कुलपति ने को-ऑर्डिनेटर को झार...