एटा, जुलाई 14 -- जिला फुटबॉल संघ की सप्ताह पूर्व आयोजित अंडर-14 बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान पर ओपन 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरएम संजीव कुमार, डॉ. ललित द्विवेदी ने खिलाडियों से परिचय एवं फुटबॉल में किक मारकर किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच अभिषेक स्पोर्टिंग क्लब एवं मयंक एकादश के मध्य खेला गया, जिसमें मयंक एकादश की टीम प्रारंभ से ही विपक्षी टीम पर हावी रही। लगातार दोनों टीमों ने गोल का प्रयास किया। कोई भी टीम हाफ तक कोई गोल न कर सकी। मध्यांतर के बाद मयंक एकादश ने एक गोलकर टीम को विजय दिलाई। दूसरा मैच राजा एकादश एवं समीर सपोर्टिंग में खेला गया, जिसमें राजा एकादश के खिलाड़ियों ने टीम को 2-0 से विजय दिलाई। मैच में रेफरी की भूमिका मनोज कोच एवं अर्जुन एवं सौरव द्वारा लाइ...