नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सर्दियों या गर्मियों में, ओपन पोर्स एक आम स्किन कंसर्न है। बड़े पोर्स ना केवल चेहरा डल दिखाते हैं, बल्कि ऑयल, पसीना और गंदगी को आसानी से जमा होने देते हैं जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स और एक्ने भी बढ़ जाते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह अक्सर अपनी रील्स और स्किन वेलनेस टिप्स में यह बताती हैं कि स्किन को टाइट और क्लियर रखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स की जरूरत नहीं होती। उनकी एक वायरल स्किन केयर रूटीन में उन्होंने ओपन पोर्स को कम करने के लिए सिर्फ 3 आसान स्टेप्स बताए हैं जो घर पर आराम से किए जा सकते हैं।लोध्र (Lodhra) और चावल का पैक: पोर्स टाइट करने का बेहतरीन तरीका लोध्र आयुर्वेद में एक ऐसा हर्ब माना जाता है जो स्किन को टाइट, फ्लेक्सिबल और क्लीन रखता है। चावल का आटा स्किन को हल्का एक्सफोलिएट करता है और अतिरिक्त ऑयल को कंट्...